शांति भंग में 07 व्यक्ति गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना कोतवाली देहात आज दिनांक 29.06.2024 को थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 151/107/116 सीआरपीसी के तहत 07 व्यक्ति को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय बलरामपुर भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त
1. राजू शुक्ला पुत्र पेडई शुक्ला उम्र-38 वर्ष
2. संजय शुक्ला पुत्र ओमकारनाथ शुक्ला उम्र-22 वर्ष
3. मनोज कुमार शुक्ला पुत्र ओमकारनाथ शुक्ला उम्र-24 वर्ष निवासीगण ग्राम चकवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर बलरामपुर
4. रिजवान पुत्र लतीफ उम्र-19वर्ष, निवासी काशीराम बड़ा परेड ग्राउण्ड थाना को0 देहात बलरामपुर,
5. .महताब पुत्र मो0 शफीक उम्र-18वर्ष,
6. रमजान पुत्र कलाम अहमद उम्र-21 वर…