भारत-नेपाल सीमा पर लाखों रुपए मूल्य की तस्करी का 102 बोरी चीनी लहसुन बरामद,तस्कर फरार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
निचलौल महराजगंज नेपाल सीमा पर मंगलवार को निचलौल कस्टम और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर तस्करी कर भारत लाई जा रही एक ट्रॉली पर लदी 102 बोरी चीनी लहसुन जब्त की हालांकि तस्करी के आरोपी फरार हो गए। टीम लहसुन और वाहन कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
निचलौल कस्टम अधीक्षक रविंद्र तिवारी ने मीडिया को बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की कुछ लोग चीनी लहसुन की तस्करी कर नेपाल के रास्ते ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर भारत लाने की फिराक में हैं। उनकी ट्रॉली सरहद की पिलर संख्या 499/4 से सटे भारतीय क्षेत्र के गांव कनमिसवा के पास है और वे लहसुन को पिकअप पर लोड कर सिसवा बाजार ले जाने की फिराक में हैं।
इसे गंभीरता से लेते हुए सरहद पर तैनात झुलनीपुर बीओपी के एसएसबी को सूचना देते हुए मौके की घेराबंदी कर ली गई। इसी बीच आरोपी लहसुन लदा वाहन छोड़ कर भाग निकले। चेकिंग में ट्रैक्टर ट्रॉली से 102 बोरी चीनी लहसुन बरामद हुआ।
चीनी लहसुन में दोगुना मुनाफा कमा रहे तस्कर
सूत्रों के जानकारी, तस्कर चीनी लहसुन गलत तरीके से भारत भेज कर मोटी रकम कमा रहे हैं। तस्करों को चीनी लहसुन नेपाल में 80 से 90 रुपये प्रति किलो आसानी से मिल जा रही है, जिसे तस्कर सरहद से सटे नेपाल के सीमावर्ती गांवों के इर्द गिर्द बने गोदाम में डंप कर दे रहे है।
फिर मौका मिलते ही ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से सरहद पार कर भारतीय सीमा क्षेत्र में ला रहे है। जहां तस्कर चाइनीज लहसुन को सिसवा बाजार, गोरखपुर और कुशीनगर के मंडियों में 150 से 200 रुपये प्रति किलो बेचकर मोटी रकम कमा रहे हैं।