लगातार हो रही बारिश के बीच महापौर व नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण
कमियां पाए जाने पर सुधार करने का दिया निर्देश
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर तेज तर्रार आईएएस ऑफिसर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की सक्रियता की वजह से जल जमाव जैसी समस्या उत्पन्न नहीं हो पा रही है लगातार बारिश में भी अधिकारियों के साथ भ्रमण कर रहे है।
शहर में विगत कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के दृष्टिगत आज प्रातः काल 7:00 बजे महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।
जिला अस्पताल रोड का निरीक्षण किया गया. जहां पर रोड के किनारे पानी भरा मिला. नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी सुरेन्द्र सिंह एवं अवर अभियंता विवेकानंद सिंह को संक्रामक रोग चिकित्सालय के बगल में नाली को खुलवाकर जलनिकासी कराने हेतु निर्दशित किया गया.
इसके पश्चात सूरजकुंड में अग्रहरि पुलिया का निरीक्षण किया गया. जोनल अधिकारी अविनाश प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि वर्तमान में बसियाडीह नाला का निर्माण हो जाने के कारण रसूलपुर सूरजकुंड आदि क्षेत्रों में जलभराव की समस्या नहीं हो रही है एवं पानी नाले से निकल जा रहा है.
इसके पश्चात बक्शीपुर के आगे अजीत पुलिया का निरीक्षण किया गया. अजीत पुलिया पर दोनों तरफ लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा हटवाया जा रहा है.लोगों द्वारा अवैध निर्माण करा लेने से पुलिया की सफाई नहीं हो पा रही थी. अतिक्रमण को पूरी तरह साफ कराने के पश्चात नगर निगम द्वारा नाले के दोनों तरफ सड़क बनाई जाएगी जिससे नाले की भविष्य में भी नाले की सफाई होती रहे, इसके साथ ही पूरे नाले पर स्लैब भी रखवाये जाएंगे।