हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल( बहजोई) 10 जुलाई 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में चंदौसी महायोजना 2031 को अंतिम रूप देने के लिए नियंत्रक प्राधिकारी कंट्रोलिंग अथॉरिटी विनियमित क्षेत्र चंदौसी की आठवीं बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस योजना में कुल 22 गांव तथा 90 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र शामिल है बैठक में प्रस्तावित भू उपयोग सारणी, लैंड यूज,ग्रीन बेल्ट, महा योजना संबंधित मानचित्र से संबंधित सुझाव पर चर्चा की गई संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ,उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी ,तथा नगर पालिका अध्यक्ष चंदौसी लता वार्ष्णेय एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया विभाग के लक्ष्य, कार्य योजना पंजीकृत छात्रों की संख्या ,पीएम विश्वकर्मा योजना के विषय पर चर्चा की गई तथा जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना को गम्भीरता से लें उन्होंने संबंधित अधिकारी से इसमें आए आवेदनों के सत्यापन को लेकर जानकारी प्राप्त की । अप्रेंटिसशिप को लेकर संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर आईटीआई प्रधानाचार्य, कौशल विकास से संबंधित अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय संभल