हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी ने तहसील एवं विकासखंड संभल के ग्राम शरीफपुर की गौशाला का किया निरीक्षण*
गौशाला में खामियों को लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत अधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी को निलंबित करने के दिए निर्देश
एक माह में आदर्श गौशाला बनाई जाए....... जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट शरीफपुर का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने अध्यापकों को दी चेतावनी बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान
बच्चों की गृह लेखा पुस्तिका को लाल रंग की पेन से किया जाए चेक.... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 10 जुलाई 2024
आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने तहसील एवं विकासखंड संभल के ग्राम शरीफपुर की गौशाला का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गौशाला को विस्तार पूर्वक देखा। उन्होंने वहां की साफ सफाई एवं गोवंशों की खानपान व्यवस्था को देखकर नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंशों को बाजरा एवं मक्के का आहार ना खिलाए उन्होंने कहा कि जो पशु बीमार है उन्हें अलग शैड में रखा जाए। उनका उत्तम उपचार किया जाए जिससे वह जल्द ही स्वस्थ हो सकें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला में साफ सफाई प्रत्येक दशा में रहे एवं गौशाला में सेंधा नमक प्रत्येक दशा में रहे जिससे पशु आवश्यकता अनुसार खा सके पानी में चूना डालने के लिए भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की समस्त गौशालाओं में बाजरा ना खिलाया जाए इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें।
विकासखंड अधिकारी सम्भल को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला से केयरटेकरों को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि गौशाला में बीमारी के कारण 6 पशुओं के मृत हो जाने की सूचना पर गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया 06 गोवंश मृतक थे जिनको पोस्टमार्टम के वाद दफना दिया गया तथा ।गौशाला में 06 गोवंश बीमार हैं उनका उचित उपचार चल रहा है ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ कुमार एवं पशुधन प्रसार अधिकारी शुभम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी एआर कोऑपरेटिव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डिप्टी सीवीओ, खंड विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के लिए निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत प्रधान के खिलाफ भी कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कहा कि एक माह के अंदर गौशाला को आदर्श गौशाला बनाया जाए शासन के निर्देशों के अनुसार कार्य किए जाएं।
इसके उपरांत उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट शरीफपुर का निरीक्षण किया।
जिसमें जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम बच्चों की उपस्थिति एवं अध्यापकों की उपस्थिति को चेक किया। जिलाधिकारी ने स्कूल के कायाकल्प एवं ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर विकासखंड अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक कार्य योजना बनाई जाए जिससे स्कूल एवं ग्राम पंचायत के विकास के कार्य किया जा सके।
जिलाधिकारी ने अध्यापकों के द्वारा चेक किए गए बच्चों के गृह लेखा पुस्तिका को चेक किया जिसमें अधिक त्रुटि पाई गई जिलाधिकारी ने पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर अध्यापकों को चेतावनी दी एवं विद्यालय के सभी अध्यापकों का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा बच्चों कि पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार लाएं जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें और जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल में किसी भी दशा में मोबाइल का प्रयोग ना किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों की गृह लेखा पुस्तिका को लाल रंग के पेन से चेक किया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल दीपक चौधरी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ए आर कोऑपरेटिव वीरेंद्र उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।