आज रंगीली हाट का शुभारंभ स्थानीय अभिनन्दन मैरिज होम, पाई बाग पर किया गया जिसकी मुख्य अतिथि हरी इंडस्ट्रीज की श्रीमती रजनी अग्रवाल एवं पीएनबी बैंक के मंडल प्रमुख श्री प्रमोद कुमार और पीएनबी आरसेटी के डायरेक्टर आदरणीय उपेन्द्र श्रीवास्तव जी रहे और कार्यक्रम की शुरुआत रिवन कटिंग एवं दीप प्रज्वलित कर के की गई ।
प्रयास संस्था की अध्यक्ष अंजू मित्तल ने सभी का पटका पहनाकर स्वागत किया एवं अलका मित्तल ने एवं सिपिका गोयल डिंपल मित्तल ने उपहार देकर उनका स्वागत किया।
मुख्य अतिथि महोदया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है एवं ऐसे कार्यक्रम जो प्रयास संस्था द्वारा किये जा रहे है निश्चित रुप से जो महिलाऐं घर से कार्य कर रही है उनको एक प्लेटफार्म मिला है और वो अपने उत्पादों लागों के सामने प्रस्तुत कर रही है।
मण्डल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक श्री प्रमोद कुमार जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल महिलाओं में जागरुकता आती है महिलायें आत्म निर्भर बनती है बल्कि समाज भी आत्म निर्भर बनता है। पुरुष न केवल घर को चला रहा है बल्कि ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं में भी क्रंाति आई है कि वो अपने अपने कार्यक्रम अच्छे से कर सके।
आरसेटी के डायरेक्टर श्री उपेन्द्र श्रीवास्तव जी ने कहा कि पीएनबी बैंक हमेंशा ऐसे कार्यो में अग्रणी रही है और बैंक की कभी भी आवश्यकता पडे बैंक हमेशा इसके लिए तैयार है एवं वित्तीय सुविधा भी प्रदान करने कि लिए तैयार रहती है।
मेले में लगभग 50 स्टोल लगाई गयी है जिनमें कपडे, स्टेशनरी, राखियां, झूलें, गिफ्ट पेकिं्रग, बेकरी, किराने के सामान एवं और भी कई तरीके की स्टोल लगाई है। महिलाओं द्वारा पूर्ण उत्साह से मेले में भाग लिया गया। पूरे दिन ग्राहकों एवं मेला घूमने वालों दर्शकों की भीड से सबका उत्साहवर्धन हुआ।
मेले के अंतर्गत शालिनी किचन से शालिनी मित्तल ने सभी महिलाओं को नानखटाई एवं आइसक्रीम बनानी सिखाई। बच्चों ने राखी मेकिंग कंपटीशन में भाग लिया। निर्णायक के रूप में श्रीमती पूनम गुप्ता जी, श्रीमती निशा गोयल और स्वाति आर्य रही।
संस्था की सदस्य आशा अग्रवाल, नीत,ू निधि, रितु, तरुणा, पारुल, शशि, प्रीति,नेहा, स्वाति, मीरा गोयल, योगिता मित्तल आदि सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में -चढ़कर हिस्सा लिया ।
अंजू मित्तल
अध्यक्ष