ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर हर साल की तरह इस साल मोहर्रम का जुलूस अमनो अमान के साथ सम्पन्न हो जाने पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी मोहर्रम की तीजा पर इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रूख शाह मियां साहब व अयान शाह को कमेटी की जानिब से जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद तथा महासचिव हाजी सोहराब खान के नेतृत्व में मोमेन्टो देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
साथ ही साथ उनके शाहबजादे सैयद अयान अली शाह जो इस साल जुलूस का नेतृत्व किया है उनके मार्गदर्शन पर शहर के सभी इमामबाड़ों व इमाम चौकों से जुलूस निकला जिसका नेतृत्व सभी मुतवल्लियों ने बखूबी किया ।
जिससे शहर में एक अच्छा सन्देश गया ।
सभी मुतवल्लियों ने जिला प्रशासन का सहयोग किया तथा जिला प्रशासन भी मुतवल्लियों का जिला प्रशासन का सहयोग किया
शहर में अमनो अमान का माहौल रहा ।
कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा मियां साहब का आभार व्यक्त करने साथ-साथ जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन शहर के सभी मुतवल्लियों व नगर निगम प्रशासन समाजसेवियो विभिन्न राजनीति दलों के नेताओं शहर के सभी पार्षदों सिविल डिफेंस शांति सद्भावना समिति के सदस्यों का हम शुक्रिया अदा करते हैं महासचिव हाजी सोहराब खान इमामबाड़ा स्टेट के सभी साथियों का हम शुक्रिया अदा करते हैं की आने वाले दिनों में जो आप लोगों ने सहयोग किया वह आगे भी हम लोगों को मिलता रहेगा।
मियां साहब को सम्मानित करने के बाद इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी जल्द ही एक सम्मान समारोह इमामबाड़ा स्टेट में आयोजित करेगी जिसमें शहर के सभी मुतवल्लियों शहर के सभी अधिकारियों को मियां साहब के सरपरस्ती में सम्मानित किया जाएगा ।
मियां साहब ने इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों ने जिस मेहनत और लगन से काम किया है इसके लिए हम सदैव कमेटी के साथ हैं और आगे भी रहेंगे।
इस अवसर पर सैयद वसीम इकबाल शकील शाही हामिद अंसारी मिन्नत गोरखपुर मोहम्मद अनीस एडवोकेट तमाम लोग उपस्थित थे