वार्ड में नाली का निर्माण न होने से जल जमाव की बनती है स्थिति
शहर के पॉश कॉलोनी में शामिल है बशरतपुर वार्ड नंबर 12
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर स्वच्छता के मामले में उत्तर प्रदेश में गोरखपुर ने पहला स्थान हासिल किया है, लेकिन शहर का बशारतपुर, वार्ड नंबर-12 (भोलाजीपुरम) आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। यहां आरसीसी सड़क तो बनाई गई है, लेकिन नाली की सुविधा न होने से जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, स्थिति इतनी खराब है कि बारिश हो या न हो, सड़क पर पानी जमा रहता है। कई बार नाले का पानी उल्टा आकर सड़क पर फैल जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले में करीब 125 घर हैं और 1000 से अधिक लोग निवास करते हैं, जिनमें से अधिकांश सरकारी कर्मचारी हैं या रिटायर हो चुके हैं। इसके बावजूद यहां की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया है।
लोगों का कहना है कि जलभराव से न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि गंदा पानी फैलने से बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है। बच्चों और बुजुर्गों को घर से निकलना तक मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि समस्या को लेकर कई बार नगर निगम और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। नाले की सफाई और उचित जल निकासी की व्यवस्था न होने से स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।
गोरखपुर के स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाने के बावजूद बशारतपुर वार्ड-12 की यह स्थिति शहर के विकास मॉडल पर सवाल खड़े करती है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द नाली निर्माण और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि क्षेत्र के निवासियों को इस लंबे समय से चली आ रही परेशानी से राहत मिल सके।