चोरी किए गए कीमती आभूषण जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए किया बरामद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर चोर चाहे कितना ही शातिर क्यों ना हो वह योगी सरकार की पुलिस की पकड़ से नहीं बच सकता। तीर्थ यात्रा पर गए श्रद्धालु के घर भीषण चोरी का तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव कुमार वर्मा ने अपने टीम के साथ मिलकर चोरी की घटना आज खुलासा किया है । पकड़ा गया शातिर चोर अकबर खान के खिलाफ आठ मुकदमे चोरी, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।
तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव कुमार वर्मा ने बताया कि 22 जुलाई को अंबुज गुप्ता परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर गए हुए थे और घर पर ताला बंद था । अभियुक्त ने बंद घर में घुसकर लोहे की अलमारी तोड़कर घर में रखा लगभग 5 लाख रुपए का आभूषण चोरी कर लिया। इस संबंध में तिवारीपुर थाने पर मुकदमा पंजीकृत हुआ और घटना के खुलासे के लिए दो टीमें में लगाई गई। दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आखिरकार पुलिस अकबर खान पुत्र मुनव्वर खान निवासी साहू कॉलोनी जनपद लखनऊ की पहचान की गई ,मुखबिर की सूचना पर आरोपी को डोमिनगढ रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।
पकड़े गए चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए पीली धातु का हार, टीका ,चैन, कान का झुमका ,टॉप ,लटकन, मंगलसूत्र नथ ,अंगूठी कंगन समेत कीमती जेवरात को बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लगभग ₹5 लाख रुपये है चोरी किए गए शत प्रतिशत जेवर को पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक हैदर अली खान ,हेड कांस्टेबल अभय कुमार आर्य, ऋषि मुनि चौधरी, कांस्टेबल कोमल कुमार, सर्विसलांस सेल के उप निरीक्षक छोटेलाल राय ,कांस्टेबल अशोक चौधरी का विशेष योगदान रहा।