डंपर की टक्कर से महिला की मौत
यूनिवर्सिटी चौराहे पर नगर निगम का डंपर से हुआ हादसा
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर यूनिवर्सिटी चौराहे के पास रविवार की सुबह 11:30 बजे के करीब नगर निगम के डंपर ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी।
इसमें महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कैंट पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
खोराबार थाना क्षेत्र के जयपुर गांव की अन्नपूर्णा (52) अपने पति हरिशंकर प्रजापति के साथ इलाज कराने स्कूटी से जा रही थीं। सुबह करीब 11:30 बजे यूनिवर्सिटी चौराहे के पास पीछे से आ रही एक डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी।जिससे स्कूटी पर पीछे बैठी अन्नपूर्णा डंपर की चपेट में आ गईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पति हरिशंकर प्रजापति पोस्ट ऑफिस में काम करते हैं। उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। कैंट पुलिस ने तत्काल डंपर नंबर यूपी-53-एफटी-9612 को कब्जे में लेकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया। चालक की पहचान तिवारीपुर थाना क्षेत्र के हिमांशु यादव के रूप में हुई। वह नगर निगम की कूड़ा गिराने वाली गाड़ी चलाता है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया। इस दौरान हरिशंकर को भी हल्की चोटें आई हैं। हादसे के बाद यूनिवर्सिटी चौराहे पर जाम लग गया। पुलिस टीम ने रास्ता खुलवाया।