बैठक में मुतवल्ली,धर्मगुरु, डीजे संचालक, पाषर्दगण, क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक रहे मौजूद
शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के बारे में बताया गया दिशा निर्देश
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर शासन के निर्देश पर तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में चेहल्लुम व जन्माष्टमी को लेकर शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के बारे में सभी को बताया गया।
बैठक के दौरान क्षेत्र के मुतवल्ली ,धार्मिक गुरु, जुलूस के आयोजक ,डीजे संचालक, पार्षदगण व संभ्रांत व्यक्तियों ने आगामी त्यौहार चेहल्लुम और जन्माष्टमी को सकुशल संपन्न कराने के लिए समस्याओं और सुझाव पर चर्चा किया गया शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश को तिवारीपुर थाना प्रभारी ने सबको बताया कि शासन द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसका सभी को पालन करना है। जुलूस के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा, मानक के अनुसार डीजे का संचालन किया जाएगा, जुलूस में किसी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जुलूस में शराब पीकर आने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। जुलूस के मुतवल्लीओ से अपील की गई है कि वह जुलूस के दौरान अपने वॉलिंटियर को भी तैनात करें। पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है।
बैठक के दौरान तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव कुमार वर्मा ,उप निरीक्षक दीनानाथ पांडे, उपनिरीक्षक हिमांशु ,उप निरीक्षक राजेश पांडेय, उपनिरीक्षक शशि किरण सिंह, महिला उपरीक्षक अनीशा गौतम, कांस्टेबल विपिन गौतम, ललित कुमार ,विपिन यादव, आनंद यादव ,अखिलेश कुमार, समाजसेवी आदिल अमीन, सैयद इरशाद अहमद ,अब्दुल्लाह, डॉक्टर सुधाकर पांडेय, अनीस अहमद एडवोकेट, डॉक्टर सरवर हुसैन, सलिमुल्लाह,पार्षद वजीउल्लाह, शकील अंसारी ,मुर्तुजा रहमानी आदि लोग उपस्थित रहे।