लम्बित आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्रों , ई-खसरा पड़ताल / फीडिंग में कोई कोताही ना बरता जाए :- अध्यक्ष
स्थानान्तरण आदेशों का अनुपालन ना करने वालों का आज से वेतन बंद :- अध्यक्ष राजस्व परिषद
धारा-80 धारा-24 अन्य अन्तर्गत योजित / लम्बित राजस्व वादों का निस्तारण किया जाए :- अध्यक्ष राजस्व परिषद
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर अध्यक्ष, राजस्व परिषद, उ०प्र० रजनीश दुबे की अध्यक्षता में आयुक्त /सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिभाटिया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जानकारी प्राप्त किया कि जीन तहसीलदारों का तबादला शासन द्वारा किया गया था वह रिलीव हो गए हैं कि नहीं उस स्थानान्तरण आदेश का अनुपालन (कम्प्लायंस) शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया राजस्व परिषद अध्यक्ष रजनीश दुबे ने गोरखपुर मंडलायुक्त सभागार में मौजूद अपर आयुक्त प्रशासन कुंवर बहादुर सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी
एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह एसडीएम सहजनवा दीपक कुमार गुप्ता एसडीएम बांसगांव केसरी नंदन तिवारी एसडीएम गोला राजू कुमार एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा उप जिला अधिकारी रोहित मौर्य सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाल ही में तहसीलदारो का स्थानान्तरण किया गया था उस आदेश का अनुपालन (कम्प्लायंस) सुनिश्चित किया जाए आदेश का अनुपालन न करने वाले तहसीलदारों का आज से वेतन रोक दिया जाएगा।
मण्डलीय एवं जनपदीय राजस्व न्यायालयों में योजित/लम्बित राजस्व वादों के निस्तारण समय वध तरीके से किया जाए
धारा-80 के अन्तर्गत योजित/लम्बित राजस्व वादों के निस्तारण धारा-24 के अन्तर्गत योजित / लम्बित राजस्व वादों के निस्तारण
अन्य योजित / लंबित राजस्व वादों के निस्तारण स समय किया जाए कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियां (लेखाशीर्षक 0029 भू-राजस्व) तथा विविध देयों की वसूली किया जाए सीमा स्तम्भ अभियान चलाया जाए रियल टाइम खतौनी की क्या प्रगति है स्वामित्व योजना की प्रगति राजश्व ग्राम खतौनियों में दर्ज खातेदारों / सहखातेदारों के गाटों में खतौनी पुनरीक्षण एवं अंश निर्धारण
भूमि सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्राम सभा के पात्र व्यक्तियों हेतु आवास स्थल व मत्स्य पालन के लिये क्षेत्रों के आवंटन की स्थिति
महाधिवक्ता कार्यालय की वेबसाइट पर अंकित मा० उच्च न्यायालय में लंबित वादों में प्रति शपथपत्र दाखिल कराकर वेबसाइट पर अद्यावधिक किये जाने हेतु निर्देश। लम्बित आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्रों के निर्गमन ई-खसरा पड़ताल / फीडिंग (ऑनलाइन) फसली वर्ष 1431 रबी मौसम के अनुमोदित लागत के सापेक्ष राजस्व भवनों (मण्डल / जनपद / तहसीलों) के चालू निर्माण कार्य हेतु अवमुक्त धनराशि के व्यय का 75 प्रतिशत से अधिक धनराशि का उपयोगिता / गुणवत्ता प्रमाणपत्र निर्धारित प्रारूप पर मण्डलायुक्त / जिलाधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित कर एक सप्ताह में उपलब्ध कराया जाये, ताकि प्राविधानित बजट व्यवस्था के सापेक्ष अगली किस्त निर्गत किये जाने हेतु स्वीकृति शासन से प्राप्त की जा सके।-मण्डल / जनपद/तहसील स्तरीय अनावासीय/आवासीय पूर्ण हो चुके राजस्व भवनों के हस्तान्तरण की कार्यवाही की जाये।-मण्डल / जनपद/तहसीलों में अभिलेखागारों का निरीक्षण कर वित्तीय वर्ष 2024-25 में मांग का प्रस्ताव प्रेषित किये जायें मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना आई० जी०आर०एस० प्रणाली पर जन शिकायतों की अद्यावधिक स्थिति मा० लोक लेखा समित्ति एवं महालेखाकार कार्यालय के लम्बित प्रस्तरों जिला स्तर एवं मण्डल स्तर पर लंबित विभागीय जांच प्रकरणों की निर्विवाद वरासत के लम्बित प्रकरणों ई-परवाना के अमलदरामद ऑनलाइन भूमि बंधक प्रदेश में गतिमान सर्वेक्षण एवं अभिलेख किया के कार्य की प्रगति कृषि गणना योजना की राज्य स्तरीय एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स के सप्तम बैठक में दिये गये गये निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।