फूड विभाग के नवागत सहायक आयुक्त खाद्य ने शास्त्री चौक पर की बड़ी कार्रवाई
बाजार में बिक रहे रंगीन परवल को किया नष्ट
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर सब्जियों में कलर मिलाकर बेचने की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए नवागत सहायक आयुक्त खाद्य डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेन मोहन त्रिपाठी की टीम ने शास्त्री चौक पर छापेमारी की कार्रवाई की गई । छापेमारी के दौरान टीम ने शास्त्री चौक से 40 किलो रंगीन परवल बरामद किया गया है। विभाग ने परवल को जब्त करके इसका नमूना भर गया है और दुकानदार को नोटिस भी दिया गया है मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेन मोहन त्रिपाठी ने बताया कि शिकायतों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जा रही है टीम ने काली मंदिर के पास मैसिडोज से बिरयानी का सैंपल लिया है और गोरखनाथ मद्धेशिया लस्सी भंडार से पनीर का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है । जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण शुक्ला संतोष तिवारी सतीश सिंह नरेंद्र कुमार डॉक्टर श्रीनिवास आशुतोष कुमार कमल नारायण सिंह उमाशंकर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।