हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 3 जुलाई 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला सैनिक कल्याण बंधुओं की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विजय मोहन शर्मा द्वारा पूर्व सैनिकों द्वारा अग्नि वीर एवं विद्युत से संबंधित विभिन्न कार्यों में किए गए कार्यों के विषय में तथा पूर्व सैनिकों की प्रमुख समस्याओं जैसे भूमि संबंधित समस्या,शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण एवं उनकी एन ओ सी तथा जिले में पूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन तथा पूर्व सैनिकों की मृत्यु पर गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित आदि समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा।
जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इनके निराकरण का कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा की सैनिक हमारे देश के प्रहरी होते हैं।
उन्होंने सेना से सेवानिवृत होने के पश्चात शिक्षक पद संभालने पर उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अच्छे कार्य को बैठक में रखा। एक सैनिक एक किसान के रूप में या सेवा देने के रूप में या किसी भी संकट के समय अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों से कहा कि आपकी रुचि के अनुसार जनपद में विभिन्न कार्यों में आपका सहयोग लिया जाएगा। आपके द्वारा बताईं गईं समस्याओं पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए उनका निस्तारण किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विजय मोहन शर्मा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, कर्नल नवरत्न सिंह, फौजी हर प्रसाद, फौजी एमएल यादव, वीर नारी भुवनेश्वरी देवी, रेशमा देवी, सतवीर, राजकुमार शर्मा, अजय यादव एवं पूर्व सैनिक सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।