मन्दिर के पास मदिरा की दुकान का भारी विरोध प्रदर्शन
शीतला माता मन्दिर के पास दुकान खोलने पर उग्र हुए नागरिक
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर तिवारीपुर थानाक्षेत्र के जाफरा बाज़ार स्थित शीतला माता मन्दिर के पास शराब की दुकान खोलने की सूचना पाते ही सैकड़ो की संख्या में स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंच गए और शराब की दुकान खोले जाने का भारी विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि मन्दिर के पास मदिरा की दुकान नहीं खोलने दिया जाएगा। सूचना पर स्थानीय पार्षद प.अभिषेक शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग को जायज़ ठहराते हुए कहा कि प्राचीन शीतला माता मंदिर पर हज़ारों लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है और प्रतिदिन महिलाओं,श्रद्धालुओं का मन्दिर में आना रहता है ऐसे में किसी के धर्म और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा। पार्षद ने कहा कि प्रशासन मन्दिर के पास से मदिरा की दुकान को कही अन्यत्र शिफ़्ट कराकर लोगों के आस्था और धर्म की रक्षा करें।