हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 2 जुलाई 2024*
आज कार्यालय पर जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में नगर निकाय की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों से परिचय प्राप्त किया एवं नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत से संबंधित समस्याओं जैसे जल भराव, साफ सफाई, अतिक्रमण विद्युत की समस्या, पेयजल आदि के विषय में भी जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने संबंधित नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों से भी समस्याओं एवं समस्या के निस्तारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक की जाए ताकि समस्या का शीघ्र ही संज्ञान लेते हुए निस्तारण किया जा सके।
नगरीय गौशालाओं को लेकर भी जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय सीमा के नजदीक लगभग 5 मील की दूरी तक गौशालाओं के लिए भूमि चिन्हित कर लें ताकि गौशालाओं का निर्माण किया जा सके।
जिलाधिकारी ने वर्षा के कारण होने वाले जल भराव की समस्या को देखते हुए समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि नाले एवं नालियों की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें एवं नाले नालियों में कूड़ा कचरा ना हो यह देख लें।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारियों से कहा कि वह संयुक्त रूप से नगर का निरीक्षण करें ताकि समस्या का शीघ्र ही निस्तारण किया जा सके।
नगर निकायों में बायोमेट्रिक उपस्थिति को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति का संचालन प्रत्येक दशा में रहे तथा अधिकारी 10 से 12 बजे तक प्रत्येक दशा में जनसुनवाई का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जनमानस की समस्या से संबंधित दूरभाष पर आए फोन को भी प्रत्येक दशा में रिसीव करना सुनिश्चित करें।
नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा नगरीय क्षेत्र की समस्या का निस्तारण को लेकर सुझाव भी जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए और उन्होंने आश्वासन भी दिया कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत में विकास के कार्य तीव्र गति से किए जाएंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा एवं आनंद कटारिया, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई राजेश शंकर राजू, नगर पालिका चंदौसी अध्यक्ष लता वार्ष्णेय, नगर पंचायत अध्यक्ष बबराला हर्षवर्धन एवं अन्य समस्त नगर पंचायत एवं नगर पालिका के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।