हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स0 283/24 धारा 140(1), 333, 324 (4) ,115(2), 191(2),103 (1),238 भा0न्या0सं0 से संबंधित अभियुक्त सैय्यद इल्हान पुत्र काजी सफातुल्लाह साकिन दरियाँ खाँ थाना कोतवाली जनपद बस्ती को मुण्डेरवा बस्ती रोड पर झलकतिया तिराहे पर समय 10.30 बजे गिरफ्तार कर उनके पास से एक अदद 12 बोर अबैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर बरामद किया गया तथा अभियुक्त के निशांदेही पर घटनास्थल से अपहृत/मृतक मोहित यादव उर्फ रत्नेश उपरोक्त का एक अदद एन्ड्राइड एप्पल मोबाइल बरामद किया गया, तथा अभियुक्त के निशांदेही पर ही अपहृत/मृतक मोहित यादव उर्फ रत्नेश उपरोक्त के शव के तलाश हेतु पुलिस टीम / एसडीआरएफ के साथ नदी में अपहृत मोहित के शव का तलाश किया जा रहा है तथा अन्य शेष अभियुक्तगण के गिरफ्तारी हेतु टीमे लगाई गई है । माननीय न्यायालय से अभियुक्त की पी0सी0आर0 प्राप्त करने हेतु रिपोर्ट प्रेषित करते हुए याचना की गयी ।
बताते चलें कि दिनांक 12.07.2024 को पिकौरा दत्तू राय से मोहित यादव उर्फ रत्नेश यादव पुत्र स्व0 मुकेश यादव को कुछ लड़को द्वारा जान से मारने की नियत से बल पूर्वक अपरहरण कर लिया गया था इस घटना की सूचना मकान मालिक श्री अविनाश सिंह द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से थाना कोतवाली पर दिया गया जिसके आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0स0 283/24 धारा 140(1), 333, 324 (4) ,115(2), 191(2),103(1),238 भा0न्या0सं0 5 नामजद व अन्य कई अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था । जिसमे घटना मे नामित व प्रकाश मे आये 15 नफर अभियुक्तो को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है ।
बरामदगी का विवरण-
1.एक अदद 12 बोर अबैध तमंचा ।
2. एक अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर
3.अपहृत/मृतक मोहित यादव का एक अदद एन्ड्राइड एप्पल मोबाइल
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
2-निरीक्षक श्री अनिल कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
3-स्वाट टीम जनपद बस्ती ।
4-एस0ओ0जी0 टीम जनपद बस्ती ।
5-सर्विलांस टीम जनपद बस्ती ।
6-उ0नि0 अयूब खान थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
7-का0 गौरव कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
8-का0 अशरफ खान थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।