हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
‘100 Days campaign‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर "Community Participation Week" के अन्तर्गत आज दिनांक 02.08.2024 को विकास खण्ड बहजोई के पंचायत घर, बमनेटा में बालिकाओं/महिलाओं की सामुदायिक सहभागिता के सम्बन्ध में जागरूकता प्रदान करते हुए संयुक्त होकर किए गए कार्यों में अपेक्षित सफलता प्राप्त होने के बारे में भी बताया गया। बालिकाओं/महिलाओं को विभिन्न प्रकार से सामुदायिक क्रियाकलापों में उनकी सहभागिता बढाए जाने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। बालिकाओं के हितार्थ/शिक्षित हेतु चलायी जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कुल छः चरणों में 25000 रू॰ की धनराशि प्रदान किए जाने के बारे में भी अवगत कराया गया। भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही स्पाॅन्सरशिप योजना/मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत बालकों के पिता/अभिभावक की मृत्यु अथवा किसी अन्य प्रकार के संकट से ग्रस्त होने पर योजना के अन्तर्गत आवेदन से लेकर लाभ पाने तक की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। हिंसा एवं उत्पीड़न या किसी अन्य प्रकार की समस्या से जूझ रही बालिकाओं/महिलाओं हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित वन स्टाॅप सेन्टर की कार्यप्रणाली एवं सेन्टर में प्राप्त होने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 102, 108 एवं 1076 आदि की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता आरती त्रिवेदी, मल्टीपरपज वर्कर राकेश कुमार, प्रधानाचार्य अवनेश शर्मा, महिलाएं एवं बालक- बालिकाएं आदि उपस्थित रहे।
(चन्द्रभूषण)
जिला प्रोबेशन अधिकारी
जनपद सम्भल।