हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच थाना पयागपुर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध व अपराधियों की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) श्री रामानन्द प्रसाद कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी महोदय पयागपुर श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री करुणाकर पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी की योजना बना रहे 03 नफर अभियुक्त को आज दिनांक 16.08.2024 को रात्रि समय 04.10 बजे पयागपुर क्षेत्र के खुटेहना बाजार अर्धनिर्मत पुलिया के पास से बरामद चोरी के उपकरण एक अदद हथौड़ा, एक अदद पिलाश, एक अदद टार्च, तीन अदद चाभी का गुच्छा व 2200 रू0 नगद, एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल व एक अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 395/2024 धारा 313/317(2) BNS पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. अंकुल चौहान पुत्र जग्गू निवासी महदेउवा थाना रेउसा जनपद सीतापुर
2. रामशरण पुत्र कुल्लू निवासी महदेउवा थाना रेउसा जनपद सीतापुर
3. रहम पुत्र रामगोपाल ग्राम महदेउवा रेउसा जनपद सीतापुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री नितिन उपाध्याय
2. हे0का0 संतोष कुमार
3. हे0का0 शत्रुहन यादव
4. का0 सच्चिदानन्द यादव
5. का0 अर्पित तिवारी
6. का0 संतोष चौहान