थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा विभिन्न मामलों से संबंधित 04प्रभारी नफर वारंटी गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना कोतवाली नगर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वारण्टियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द0 श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेश सिह थाना को0 नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक- 17.08.2024 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर पुलिस टीम द्वारा मामला सं0 234/21/19 से सम्बन्धित वारंटी मोहर्रम अली पुत्र महमूद अली निवासी निवासी मोहल्ला नौशहरा थाना को0नगर जिला बलरामपुर व कमरुन्निशा पुत्री मोहर्रम अली निवासी मोहल्ला नौशहरा थाना को0नगर जिला बलरामपुर, अ0सं0 34/20 से सम्बन्धित वारण्टी- बब्लू पुत्र मो0 अहमद निवासी अलीजान पुरवा थाना को0नगर बलरामपुर व अ0सं0 25/20 से सम्बन्धित वारंटी मो0 इरफान पुत्र अफसर अली नि0 गदुरहवा दक्षिणी थाना को0नगर बलरामपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी:-
1.उ0नि0 अविरल शुक्ला थाना को0 नगर बलरामपुर
2.म0उ0नि0 प्रीती वर्मा थाना को0 नगर बलरामपुर
3.हे0का0 सभाजीत यादव थाना को0 नगर बलरामपुर
4.हे0का0 रिजवान अहमद थाना को0 नगर बलरामपुर