ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर कैंम्पियरगंज थाना क्षेत्र के अलगटपुर ग्राम सभा के महुआरी टोला निवासी शुभावती पत्नी स्वर्गीय रामजी का 3 अगस्त शनिवार के दिन सुबह तीन और चार बजे के बीच में रियासी छप्पर मढ़ई के मकान में एकाएक आग लग जाने के कारण उसमें रखा चावल गेहूं दाल मसाला तेल चीनी सर्फ साबुन चारपाई बिस्तर बर्तन कपड़ा खाने पीने का सामान इत्यादि चीज और 13 बकरियां जलकर खाक जिसमें दो बकरियों का हालत गंभीर वही अपने रियासी झोपड़ी जलते देख शुभावती देवी का हालत खराब हो गया *तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्रीजेश यादव ने अपने चारपहिया वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंम्पियरगंज में ले जाकर इलाज करवाया मौके पर लेखपाल और पशु डॉक्टर पहुंचे जब इसकी सूचना गांव वालों को मिला तो लोग मायूस और भावुक हो उठे हैं।