खजनी उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे कुल 67 फरियादी तीन मामले का हुआ निस्तारण
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
खजनी गोरखपुर तहसील में आयोजित अगस्त महीने के पहली संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह के समक्ष कुल 67 फरियादी अपने प्रार्थनापत्र लेकर पेश हुए। जिनमें तीन मामलों का मौके पर समाधान करा दिया गया। वहीं शेष बचे 64 मामलों के जांच और निस्तारण की जिम्मेदारी संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपी गई है। इस दौरान पानापार गांव की महिलाओं चंदन शुक्ला,उषा,चंद्रप्रभा आदि ने तथा भैंसा नाथू गांव के परमेश्वर मौर्या ने अपने भूमि विवाद से संबंधित मामले के समाधान की गुहार लगाई। वहीं डोंड़ो ग्रामसभा के बिहारी बुजुर्ग गांव के निवासी रामप्रसाद विश्वकर्मा ने परिवार के रहने के लिए आवास न होने की समस्या बताई। सबसे अधिक मामले राजस्व विभाग के दूसरे स्थान पर पंचायत राज विभाग तथा तीसरे पर पुलिस विभाग से संबंधित मामले पेश हुए। उपजिलाधिकारी के साथ मौजूद तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद, राकेश कुमार शुक्ला,आपूर्ति विभाग से गोपाल, पंचायत विभाग के रामपाल चकबंदी अधिकारी राजीव कुमार, सहायक चकबंदी राजन प्रसाद
सहित अन्य बिभागाें के आधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, नायाब तहसीलदारगण हरीश यादव, रामसूरत प्रसाद, राकेश कुमार शुक्ला, चकबंदी अधिकारी राजीव कुमार, सहायक चकबंदी राजन प्रसाद एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।