हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई)3 अगस्त 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें परियोजना अधिकारी नेडा एस के सिंह ने बताया कि शानस द्वारा जनपद संभल को 15 हजार घरेलू कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखंड अधिकारी के द्वारा कैंपों का आयोजन जनपद में किया जाए जिससे जनपद का लक्ष्य यथाशीघ्र पूर्ण हो सके।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। जिससे लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पेट्रोल पंप संगठन, व्यापारी संगठन एवं जनपद के अग्रिम पंक्ति के लोगों को जागरूक किया जाए कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील करते हुए कहा कि जनमानस को जागरूक करें जिससे इस योजना का लाभ लोग अधिक से अधिक उठा सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, माननीय विधायक गुन्नौर राम खिलाड़ी यादव, माननीय माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री के प्रतिनिधि रामपाल सिंह, परियोजना अधिकारी नेडा एस के सिंह सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।

