हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 03 अगस्त 2024*
आज जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा नगर पालिका परिषद चंदौसी के कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने पत्रावली भी चैक की। जिलाधिकारी ने पालिका के कार्मिकों का वर्तमान कार्य विभाजन के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा कार्य विभाजन अनियमित पाये जाने पर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्मिक अपने मूल पद के अनुसार ही कार्य करें। सफाई निरीक्षक जो कार्य देख रहे हैं वह पूर्ण रूप से उसको देखें। जिलाधिकारी ने मुख्य लिपिक के दायित्व, कर वसूली, डोर टू डोर कलेक्शन, सरकारी विभागों पर बकाया कर आदि की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सुचारू रुप से किया जाए तथा डोर टू डोर कलेक्शन गाडियों में जीपीएस सिस्टम को एक्टिव किया जाए तथा जीपीएस से संबंधित रिचार्ज खत्म होने से दो दिन पूर्व ही उसका रिचार्ज करवाया जाए ताकि प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। विनियमित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। संविदाकर्मी सफाई कर्मचारियों के भुगतान को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत साफ़ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी/ प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी नीतू रानी, नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल
