हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 2 अगस्त 2024
आज बहजोई के मिनी स्टेडियम में स्थित शूटिंग रेंज में जनपद के सभी खिलाड़ियों ने पेरिस ओलम्पिक 2024 में शूटिंग में पदक प्राप्त कर रहे भारतीय खिलाड़ियों के हर्ष उल्लास को देखते हुए जश्न का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उप जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रमिला भारती ने बताया की भारतीय शूटिंग संगठन को और भारत के सभी खिलाड़ियों को गौरवान्वित करने वाले शूटर्स मनु भाकर, सरबजोत सिंह और स्वप्निल कुशाले ने ओलंपिक गेम्स 2024 में कांस्य पदक व एक रजत पदक प्राप्त किया है।इस मुकाम को हांसिल करने पर पूरे देश एवं सभी खिलाड़ियों को हमारे इन दिग्गज शूटिंग खिलाड़ियों पर नाज है आज दुनिया भर में हमारे देश भारत का नाम रोशन करने वाले इन खिलाड़ियों के सम्मान के उपलक्ष्य में भारत को तीन कांस्य पदक व एक रजत पदक लाने पर बहजोई जिला संभल के सभी खिलाड़ियों द्वारा एक जश्न उत्सव का प्रोग्राम आयोजित किया गया जोकि शूटिंग रेंज मिनी स्टेडियम काली मंदिर में आयोजित हुआ है । कोच मयंक कुमार ने बताया कि इस वर्ष शूटिंग खेल में अभी तक तीन कांस्य पदक व एक रजत पदक प्राप्त किए हैं और आगे भी पदक प्राप्त करने की उम्मीद है ओलंपिक में इस प्रदर्शन के बाद शूटिंग खेल का विस्तार भारत में बहुत तेजी से होने वाला है और आने वाले समय में शूटिंग खेल भारत को ओलंपिक में और भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर और भी पदक प्राप्त करवाएगा । कार्यक्रम में इंडोर शूंटिंग रेंज बहजोई के मृत्युंजय, युवराज ,गौरव , आरव, आकाश , आराध्या आदि सभी शूटर एवं एसबीएम जुडो अकैडमी के गोविंद वशिष्ठ,आदित्य , दीपक , पायल , कृति गुप्ता ,चंचल ,डॉली सारे मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन जूडो कोच एकांश गुप्ता द्वारा किया गया ।