हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना वाल्टरगंज प्र0नि0 दिनेश कुमार चौधरी मय हमराह पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को कारित करने वाले अभियुक्त अनवारूल मुस्तफा पुत्र वाजिद अली साकिन सिसवारी थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती जिनके विरूद्ध वादिनी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 169/24 धारा 376(2)n, 506 भा0द0सं0 पंजीकृत किया गया था, को 24 घण्टे के अन्दर भरौली बाबू तिराहे से आज दिनांक 06.08.2024 को समय 13.10 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज दिनेश चन्द चौधरी जनपद बस्ती।
2. वरिष्ठ उ0नि0 द्वारिका प्रसाद चौधरी, थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
3. हे0का0 राजाराम गुप्ता, का0 प्रणवेश राय थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती