ब्रेकिंग न्यूज गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से जिला गोरखपुर थाना गोरखनाथ रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज वार्ड नं 60 विकास नगर बरगदवा चौराहे से फ़र्टिलाइज़र रोड पर नगर आयुक्त गोरखपुर गौरव सिंह शोहरवाल के आदेश पर नगर निगम गोरखपुर की टीम के द्वारा सहायक नगर आयुक्त, परवर्तन दल, पुलिस बल के साथ अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमे सारे दुकानों के सामने रखा स्लैप को तोड़ कर नालो की सफाई जे सी बी के द्वारा करवाया गया। जिसमे वार्ड के सम्मानित और सम्भ्रांत व्यक्ति भी मौजूद रहे।