Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

अयोध्या धाम से आए कावड़ियों भक्तों का भव्य स्वागत

 ब्रेकिंग न्यूज बलरामपुर




हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट


अयोध्या धाम से आए कावड़ियों भक्तों का भव्य स्वागत


सादुल्लानगर- बलरामपुर

सावन के तेरस के दिन अयोध्या धाम से सरयू का जल लेकर आए कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।कई हजारो की संख्या में जैसे ही कावड़ियों का जत्था मनकापुर चौराहे पर पंहुचा हर- हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे से नगर गुंजायमान हो उठे और साधु नगरी भोलेनाथ के रंग में रंग गई।इस अवसर पर भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। भक्तों के द्वारा फूलों की वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया गया।कांवड़ उठाए कांवड़िए भोले बाबा की मस्ती में लीन थे।अयोध्या धाम से सरयू का जल लेकर  पैदल यात्रा के दौरान जल लेकर आए कावड़िए जब श्री सिद्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे तो श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता के मार्गदर्शन में मंदिर के व्यवस्थापकों व सदस्यों द्वारा कावड़ियों पर पुष्पवर्षा कर कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालु भक्तों का हुजूम मंदिर के द्वार पर उमड़ पड़ा, जहाँ उन्हें फूल मालाओं रोली चंदन से सम्मानित किया गया। बताते चले कि कावड़ यात्रा को लेकर सुबह से ही मंदिर परिसर में विशेष तैयारियाँ की जा रही थीं। मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था।

कावड़ यात्रियों के स्वागत के लिए कई प्रकार की व्यवस्थाएँ की गई थीं। श्रद्धालुओं को भोजन,नाश्ता, ठंडे पानी  का वितरण किया गया। कावंरिया सघं के अध्यक्ष ने बताया कि यह आयोजन हर साल किया जाता है और यह श्रद्धालुओं की भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है। जिसमें क्षेत्र के सादुल्लानगर, अहरौला, मददौभट्ठा, रंकीबदलपुर, मीरपुर, अलाउद्दीनपुर, खारिक मासूमपुर,गूमाफातिमाजोत कमरपुर, मुंडामाफी, जाफरपुर रहमतपुर,धुसवा बाजार,रामपुर अरना, भुजैनिकभार आदि क्षेत्र के कई हजारों की संख्या में कांवरिया भक्त शामिल होते हैं। श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति के लोगों ने कहा यह गर्व की बात है कि हम सभी इन भक्तों की सेवा कर सकते हैं। इनका यहाँ आना हमारे लिए भगवान का आशीर्वाद है।"

कई यात्रियों ने इस स्वागत के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वे हर साल यहाँ आकर धन्य महसूस करते हैं। अजय कुमार गुप्ता ने अयोध्या धाम से सरयू जल 51 लीटर भरकर कावड़ लेकर श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर जलाभिषेक किया, उन्होंने ने कहा यहाँ का माहौल और लोगों का प्रेम हमारे थकान को दूर कर देता है।इस अवसर पर श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर सेवा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इस पवित्र यात्रा को शांति और अनुशासन के साथ पूर्ण करें।

समारोह के अंत में, सभी यात्रियों ने भगवान श्रीसिद्धेश्वर नाथ के दर्शन किए और अपनी यात्रा की सफलता के लिए प्रार्थना की। इस आयोजन ने न केवल कावड़ यात्रियों को ऊर्जा प्रदान की, बल्कि स्थानीय लोगों में भी एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया। कांवरियों का जत्था कई हजारों की संख्या में श्रीसिद्धेश्वर नाथ मंदिर व क्षेत्र के शिव मंदिरो पर जलाभिषेक किया।इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी बृजानंद सिंह सहित अन्य महिला व पुरुष आरक्षी उपस्थित रहे। श्रीसिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने सभी बंधुओ का तन मन धन से सहयोग करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies