यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 539 वाहनों का किया चालान
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात कमलेश सिंह के पर्यवेक्षण में टीआई मनोज कुमार राय, टीआई अजीत कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीएसआई नरेन्द्र पाल एवं अन्य सहयोगी यातायात कर्मीयों की टीम गठित कर शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया ।
अभियान के क्रम में असुरन चौराहा से आरोग्य मंदिर मार्ग तक पर अनाधिकृत रूप से खड़े दो/चार पहिया वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये अनाधिकृत रूप से खड़े 81 दो/चार पहिया वाहनों के विरूद्व एम०वी०एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी तथा सड़को पर लगे ठेले, खोमचे वालों को हटाया गया, साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया तथा वाहन चलाते समय तीन सवारी ना बैठाने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन ना चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के लिये आम नागरिको से अपील की गयी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 539 वाहनों का चालान विभिन्न धाराओ में किया गया तथा शमन शुल्क रू0 58000/- जुर्माना वसुल कर राजकीय कोष में जमा कराया गया। यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी । कावड़ यात्रा/सावन झूला मेला के दृष्टिगत दिनांक 02.08.2024 की रात्रि तक बस्ती लखनऊ की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन कालेसर से डायवर्ट रहेगे। ये वाहन बाघागाड़ा, बड़हलगंज, दोहरीघाट पुर्वान्चल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगें।