हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
बहजोई नगर बहजोई के सिल्वरस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहजोई में आज जिला खेल विभाग संभल द्वारा खो खो एवं वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खेलो इंडिया सेंटर चंदौसी की बालिकाओं की टीम खो-खो खेल में प्रथम स्थान पर रही तथा हीरा देवी कन्या इंटर कॉलेज बहजोई की टीम द्वितीय स्थान पर रही खेल वॉलीबॉल में एमसी एकेडमी संभल की टीम प्रथम स्थान पर रही एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसिक शिक्षा विभागकी टीम द्वितीय स्थान पर रही । मुख्य अतिथि एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि खेलों का महत्व हमारे जीवन मे हमारे सर्वांग विकास में मदद करता है महोदय ने बताया कि ओलंपिक स्तर पर पदक लाने के लिए आप ही बच्चे नव का काम करेंगे और इस नई को हम बहुत मजबूत बनाना चाहते हैं आप इसी तरह प्रतियोगिताओं में प्रतिभा कर विजई बनते रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने खेलों के महत्व को उजागर किया, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रमिला भारती ने बताया मेजर ध्यानचंद जी की जयंती केउपलक्ष मैं यह कार्यक्रम कल भी इसी प्रकार चलेगा कल उनकी जयंती पर हॉकी खेल का आयोजन सिल्वरस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहजोई में ही किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोहेल इकबाल साधना गुप्ता , मेधा व्रत ,कोच मयंक कुमार ,नादिर राजा, एकांश गुप्ता ,गोविंद वर्सेस ,निखिल तोमर, उमर अली ,चंचल ,अर्चना वार्ष्णेय आदि सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।