हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 28 जुलाई 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में आईटीआई,कौशल विकास संबंधित कार्यक्रम/ योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जनपद में संचालित विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे पी.एम.के.वी.वाई ,पीएम विश्वकर्मा, अप्रेंटिससिप और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की प्रगति की समीक्षा की गयी l
जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करने करने के निर्देश दिए गए तथा 2024-25 के कौशल प्रशिक्षण हेतु तैयार की जाने वाली जिला कौशल विकास योजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई l
जिलाधिकारी ने 2 सितंबर को लगने वाले वृहद रोजगार मेला एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मुरादाबाद के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की और संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो बच्चे मेले में प्रतिभाग करने जनपद से जाएंगे उनको आवश्यकता अनुसार सुविधा प्रदान की जाए और सुविधा अनुसार ही लाने ले जाने का कार्य किया जाए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें।
पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत लक्ष्य के विषय में जानकारी प्राप्त की और जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य को निर्धारित करें और निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें।
पीएम विश्वकर्म योजना को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देशित किया उन्होंने कहा कि जहां-जहां बच्चों को कौशल विकास योजना एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग दी जा रही है उसकी फोटोग्राफी भी की जाए बिना फोटो ग्राफी करें किसी भी संस्थान का भुगतान नहीं किया जाएगा यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हो कहां की माइक्रो प्लान के अंतर्गत ही कार्य करें जिससे कार्य की प्रगति में बढ़ोतरी हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य, आई टी आई सम्भल स्तुति गुप्ता, जिला कौशल प्रबंधक पवन सिंह भदौरिया एवं कासिफ अली , अमित शुक्ला एवं समस्त प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे l
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।