हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच थाना दरगाह शरीफ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान तथा लड़ झगड़ कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर श्री रामानन्द कुशवाहा बहराइच व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर श्री राजीव कुमार सिसोदिया के निर्देशन मे तथा श्रीमान प्रभारी निरीक्षक श्री हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18.08.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०स० 308/24 धारा 76/333/115(2)/352/351 (2) BNS से सबंधित अभियुक्त विकास पाल पुत्र स्व० बुद्धलाल पाल उम्र 20 वर्ष निवासी दयालपुरवा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच को मुखबिर खास की सूचना पर शिवनगर तिराहा चैतुपुरवा मेन गोण्डा रोड पर समय 12.30 गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
बताते चलें कि दिनांक 16.08.2024 को समय लगभग 12.00 बजे दिन में विपक्षी द्वारा वादिनी मुकदमा के घर के अन्दर घुसकर वादिनी मुकदमा की पुत्री रिमझिम को जबरन मोबाइल और सिम देकर रिमझिम उपरोक्त को बात करने के लिए दबाव बनाना, वादिनी मुकदमा द्वारा बात करने से मना करने पर विपक्षी द्वारा वादिनी मुकदमा को बुरी तरह से मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारना पीटना तथा वादिनी मुकदमा को बेज्जत करने की नियत से कपड़े फाड़ कर निवस्त्र कर देना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०स० 308/24 धारा 74/333/115(2)352/351 (2)BNS बनाम अभियुक्त विकास पाल पुत्र स्व० बुद्धलाल पाल उम्र 20 वर्ष निवासी दयालपुरवा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के पंजीकृत कर गिरफ्तारी कर नियमानुसार माननीय न्ययालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1. प्र0नि0 हरेन्द्र कुमार मिश्र
2. उ0नि0 दिलीप उपाध्याय
3. हे0का0 अजय यादव
4. हे0का0 चन्द्रकेश थाना दरगाह शरीफ बहराइच