मुख्य कारखाना प्रबंधक ने ज्ञापन स्वीकार किया एवं सेफ्टी शू का पैसा वेतन में लगाने का आश्वासन दिया- विनोद राय
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने बताया कि आज यांत्रिक कारखाना में मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय को सेफ्टी शू का पैसा वेतन में लगाने के लिए संघ ने ज्ञापन दिया एवं वार्ता किया। वार्ता में मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय ने सेफ्टी शू का पैसा वेतन में लगाने हेतु आश्वासन दिया।
महामंत्री विनोद राय ने बताया कि सभी कर्मचारी के नंबर अलग-अलग है तथा जो सेफ्टी शू का पैसा वेतन में लगाया जाएगा उसके अनुसार कर्मचारी अपना सेफ्टी शूज बाजार से खरीद लेने पर उन्हें आसानी होगी।
महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, बृजपाल सिंह, सतीश अमित गुप्ता श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता , सुरेंद्र तिवारी अभिषेक गुप्ता, अनिल गौतम संजय सिंह, गोपाल श्रीवास्तव, लक्ष्मी श्रीवास्तव, आर डी सिंह, अल्बर्ट पीटर , अंशुमान पाठक, निशांत यादव, अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति, मनोज शुक्ला विनोद मिश्रा संजू पांडे धीरज यादव, विनय यादव नवनीत शर्मा गंगेश राजवंशी दीपक गुप्ता शशि भूषण सिंह अजय गुप्ता रोहित नंदन चौधरी इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।