हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा:- सामाजिक संगठन लियो क्लब छपरा टाउन के संयुक्त तत्वावधान में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन एसडीएस पब्लिक स्कूल में आयोजित किया।
एसडीएस पब्लिक स्कूल के निर्देश डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लियो क्लब के सदस्यो के द्वारा हमेशा ही बच्चे बच्चियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन समय समय पर किया जाता है इससे बच्चियों में और बेहतर करने की सोच आती है।
लियो मनीष कुमार ने कहा की सावन माह के पावन अवसर पर मेहंदी अपने आप में एक बहुत बड़ा महत्पूर्ण स्थान है आज बच्ची के द्वारा अनेक कलाकृतियां अपने हाथो पर मेहंदी से सजाई गई।इस दौरान छात्राओं के द्वारा मेहंदी से फूल तथा भगवान शंकर की आकर्षक कलाकृति बनाई।
विद्यालय के प्रबंध लायन अमित सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि बच्चो में पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार कीे प्रतिभा विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन समय समय पर किया जाता है। लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा आयोजित इस मेहंदी प्रतियोगिता में सप्तम, अष्टम, नवम और दशवी की छात्राएं भाग ली।
इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से खुशबू सिंह, सुरभि रमन, लक्ष्मी, राजनंदनी, तृप्ति, लायंस सदस्य कुंवर जयसवाल, विकास गुप्ता, अली अहमद, विकास कुमार, सलमान, आशुतोष पाण्डेय, उज्ज्वल मिश्रा आदि सदस्य मौजूद थे।