हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह संभल से खास खबर
सम्भल( बहजोई) 27 अगस्त 2024*
आज कलक्ट्रेट परिसर स्थित वन स्टाप सेंटर का जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा औचक निरीक्षण किया गया तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सभी पंजिकाओं को चैक किया। काउंसलिंग कक्ष सहित अन्य कक्षों को देखा एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि वन स्टाप सेंटर के कक्षों के नाम देश की स्वतंत्रता में बलिदान देने वाली वीर महिलाओं के नाम पर कक्षों का नाम रखा जाए। साफ़ सफाई को लेकर भी संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। शौचालयों तथा भवन की रंगाई पुताई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि रंगाई पुताई गुणवत्तापूर्ण हो तथा वन स्टाप सेंटर का लोगो भी अंकित हो। वन स्टाप सेंटर में आने वाली पीडिता को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि अगर कोई पीड़िता 5 दिन से अधिक वन स्टाप सेंटर में रुकती है तो रुकने के कारणों को पंजिका में अंकित किया जाए। वन स्टाप सेंटर के कार्मिकों का चार्ट बोर्ड भी बनाया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्र भूषण एवं वन स्टाप सेंटर के कार्मिक उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल