हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
बहजोई) 27 अगस्त 2024*
जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने पीएम श्री विद्यालय को कैसे क्रियान्वयन किया जाना है उसके संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
जनपद में पीएम श्री विद्यालय के अंतर्गत जो विद्यालय आए हैं उनको कैसे कायाकल्प किया जाना है उसके विषय में भी समस्त संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने पीएम श्री विद्यालय को कायाकल्प करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में पर्याप्त मैदान हैं उनका सदुपयोग किया जाए और उन्होंने कहा कि समस्त जनपद संभल को 31 अक्टूबर तक निपुण भारत अभियान के अंतर्गत निपुण बनाना है।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में अध्यापक एवं सहायक अध्यापकों की अधिक तैनाती है उनको प्रत्येक दशा में देखा जाए और उनकी सीसीएल अवकाश को भी प्रत्येक दशा में देखें।
जिलाधिकारी ने पीएम श्री स्कूल की वॉल पेंटिंग एवं उसको कैसे अति सुंदर बनाना है उसके विषय में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम श्री विद्यालय की समीक्षा बैठक में जो अध्यापक एवं सहायक अध्यापक अनुपस्थित हैं वह कल अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय पर उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण दें।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जनपद में अध्यापकों से किसी प्रकार की वसूली की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों से निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त स्कूलों को कार्यकल्प के अंतर्गत संतृप्तिकरण और सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं जिससे स्कूल की सुरक्षा बनी रहे और जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल की बाउंड्री वॉल का कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जाए और उन्होंने कहा कि समस्त पीएम श्री विद्यालयों की मैपिंग कराई जाए ग्राम पंचायत में बाल शिक्षा यात्रा निकाली जाए और बच्चों को यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत में बने सरकारी भवनों के निरीक्षण कराए जाएं और गौशाला का भी विशेष रूप से निरीक्षण कराया जाए जिससे बच्चों को सामान्य ज्ञान प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों से पीएम श्री विद्यालयों के विषय में सुझाव लिए और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो सुझाव संबंधित अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं उनको सदुपयोग करते हुए विद्यालयों को संतृप्त करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह, सहित समस्त सहायक अध्यापक एवं ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।