Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गोरखपुर की पूर्व मेयर डॉ. सत्‍या पाण्‍डेय ने सोनौली बार्डर पर पहुंच कर एस एस बी जवानों को बांधी राखी

Top Post Ad



मां भारती के लाल भी हमारे भाई- डॉ.सत्या पाण्डेय पूर्व महापौर गोरखपुर


एसएसबी जवानों में खुशी का माहौल


जवानों के लिए आज गर्व का दिन – सेफ वन एन सहायक सेनानायक 22 वाहिनी एसएसबी सोनौली


हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


सोनौली महराजगंज  गोरखपुर की पूर्व मेयर डॉ सत्या पाण्डेय ने आज गायत्री मिश्रा समेत बड़ी संख्या में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की छात्राओं के साथ सोनौली बार्डर पर स्थित एसएसबी कैंप पहुंची। जहां उन्होंने एसएसबी जवानों को राखी बांधी।


बता दें कि देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे देश के जवान रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी कलाई पर बहनों से राखी नहीं बंधवा पाते हैं। देश की सुरक्षा के लिए जवान दिन-रात सीमा पर डटे रहते हैं। आज सोनौली बार्डर पर एसएसबी कैंप में अधिकारियों समेत कई जवानों को राखी बांधी गई है।

बता दें कि गोरखपुर की पूर्व महापौर डॉ. सत्‍या पाण्‍डेय और कई महिलाएं तथा बड़ी संख्या में छात्राएं आज सोनौली बार्डर पर एसएसबी कैंप पहुंची। महिलाओं ने सैनिकों को राखी बांधी। सैनिक भाइयों ने भी उनकी रक्षा का संकल्‍प दोहराया।


सोनौली बार्डर पर एसएसबी कैंप में जवानों को बहनों ने माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी और उनसे आशीर्वाद लिया। जवानों ने उन्हें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया। इस दौरान बहनों ने उन्‍हें मिठाई खिलाकर उनका मुंह भी मीठा करवाया।


एसएसबी के सहायक सेनानायक सेफ वन एन, सोनौली चौकी प्रभारी अनघ कुमार समेत अन्‍य अधिकारी और जवानों ने राखी बंधवाकर मुंह मीठा किया। बहनों ने उन्‍हें तिलक लगाकर उनका सम्‍मान किया। उन्‍होंने जवानों को कहा कि वे ये न समझें कि वे अपने घर से दूर हैं। वे बहनों से राखी नहीं बंधवा पाएं हैं। वे उनकी बहनें हैं और यही वजह है कि वे उन्‍हें राखी बांधने के लिए यहां पर इकट्ठा हुई हैं।


इस अवसर पर बीजेपी की पूर्व मेयर डॉ. सत्या पाण्‍डेय ने कहा कि 25 साल पहले से वे सैनिक भाइयों को राखी बांध रही हैं। उन्‍होंने कहा कि मां भारती का लाल हमारा भाई और पुत्र है। वो देश की रक्षा के लिए परिवार को छोड़कर बार्डर पर जाकर हमारी आजादी के लिए हमेशा संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा कि वो आज नेपाल बार्डर पर अपने सैनिक भाइयों को राखी बांधने आई हुई हैं। देश की रक्षा के लिए लगे भाइयों को हम लोग आशीर्वाद देती हैं कि मां भारती के आंचल पर कभी दाग न लगे। ईश्‍वर इन्‍हें शक्ति दें।


सहायक कमांडेंट ने की तारीफ


वहीं, एसएसबी के सहायक सेनानायक सेफ वन एन ने कहा कि उनके लिए आज गर्व का दिन है। उन्‍होंने कहा कि बड़ी संख्या में बहनों ने राखी बांध कर जवानों की हौसलाफजाई की है। उन्‍होंने कहा कि वे सभी बहनों का एसएसबी परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हैं। ऐसी आशा करते हैं कि ये सिलसिला भविष्‍य में भी चलता रहेगा। समारोह से पहले महापौर श्रीमती डॉ. सत्या पाण्डेय और एसएसबी के सेनानायक सेफ वन एन, इंस्पेक्टर अरूण कुमार पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।


इस अवसर पर गोरखपुर की पूर्व महापौर श्रीमती डॉ.सत्या पाण्डेय,गायत्री मिश्रा, सीमा जागरण मंच के संगठन मंत्री सत्यदेव पाण्डेय,एसएसबी 22 वाहिनी के सहायक सेना नायक सेफ वन एन, निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक विवेक कुमार, उपनिरीक्षक तरूण कुमार यादव, एएसआई मनोज बी, उमाशंकर, सतीश, प्रकाश, सरदार सिपाही राकेश सिंह, हरीश कुमार और सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में स्कूल की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies