फेक न्यूज़ हो तो तत्काल तथ्यों के साथ उसका खंडन किया जाना चाहिये _सीएम
शुचिता के साथ होगी पुलिस भर्ती परीक्षा _सीएम
लोकतांत्रिक रीति से धरना-प्रदर्शन स्वीकार, लेकिन इसकी आड़ में अराजकता की छूट किसी को नहीं दिया जाएगा_ सीएम योगी
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच कालिदास मार्ग लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कहा की लोकतांत्रिक रीति से धरना-प्रदर्शन स्वीकार, लेकिन इसकी आड़ में अराजकता की छूट किसी को नहीं शुचिता के साथ होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, हर जिला और पुलिस प्रशासन रहे अलर्ट बाढ़ राहत सामग्री की गुणवत्ता खराब या सामान कम मिला तो कार्रवाई तय योगी ने की क़ानून व्यवस्था की समीक्षा, अधिकारियों लोकतांत्रिक रीति से धरना-प्रदर्शन स्वीकार, लेकिन इसकी आड़ में अराजकता की छूट किसी को नहीं दिया जाएगा मुख्य मंत्री ने कहा कि शुचिता के साथ होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, हर जिला और पुलिस प्रशासन रहे अलर्ट बाढ़ राहत सामग्री की गुणवत्ता खराब या सामान कम मिला तो कार्रवाई तय किया जाए , सीएम योगी ने क़ानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटें, रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री ने बहनों को दिया निःशुल्क बस यात्रा का उपहार.. राष्ट्र के प्रति गौरव बोध का अवसर है. काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह, जनसहभगिता से होंगे विविध कार्यक्रम.. 13 से 15 अगस्त तक हर घर फहरायेगा विजयी विश्व तिरंगा का निर्देश दिया मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि फेक न्यूज़ हो तो तत्काल तथ्यों के साथ उसका खंडन किया जाना चाहिये कानून व्यवस्था बनाए रखें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मंडलायुक्त सभागार में एडीजी जोन डॉक्टर के एस प्रताप कुमार मंडलायुक्त अनिल ढींगरा डीआईजी आनंद कुलकर्णी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल सीडीओ संजय कुमार मीना अपर आयुक्त प्रशासन कुंवर बहादुर सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता सीएमओ आशुतोष दुबे डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह साहित्य संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।