हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर यातायात पुलिस गोलघर चौराहा से कचहरी चौराहा व सिटी माल तक सड़क पर ठेला खोमचा एवं वाहन के विरूद्ध अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया । जिसमें सड़क से ठेला खोमचा वालों को हटाया गया व नो पार्किंग में खड़े 89 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये एवं केन द्वारा 09 वाहनों को टो करके यातायात यार्ड में लाकर चालान की कार्यवाही की गयी व लाउडहेलर के माध्यम से बताया गया कि अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल में खड़ा करें।
सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु ओवर स्पीडिंग एव मदिरा का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें ओवर स्पीड में चला रहे 07 वाहनों का चालान आईटीएमएस के द्वारा किया गया तथा पादरी बाजार व टी0पी0नगर चौराहा पर चेकिंग के दौरान मदिरा का सेवन कर वाहन चला रहे 09 वाहन चालकों के विरुद्ध एम0वी0एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गयी। साथ ही शहर क्षेत्र में सभी स्थानों पर नियम के विरुद्ध चल रहे कुल 511 वाहनों का चालान एमवी एक्ट के अन्तर्गत किया गया ।