हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा एकला बंधा स्थित मूर्ति विसर्जन हेतु बनाए गए अस्थाई पोखरे का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से विसर्जन का कार्य कराया जा रहा था सफाई व्यवस्था में लगाए गए कर्मचारियों द्वारा सफाई का कार्य ठीक ढंग से किया जा रहा था विसर्जन स्थल पर किसी प्रकार की कोई गंदगी नहीं थी नगर निगम की विसर्जन व्यवस्था पर आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई सफाई कर्मचारियों द्वारा विसर्जन उपरांत गंदगी व पॉलिथीन को पोखरा से निकलने का कार्य गंभीरता से किया जा रहा था नगर आयुक्त द्वारा मौके पर उपस्थित अवर अभियंता रंजीत को विसर्जन से संबंधित कार्यों पर ध्यान देने हेतु निर्देश दिया गया।