हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल बहजोई 26 अक्टूबर 2024*
आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया के द्वारा दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में चलाये जा रहे स्वच्छता दीपोत्सव अभियान को देखते हुए चंदौसी ग्रीन सिटी चंदौसी से बदायूं चुंगी एवं पैराडाइज होटल चंदौसी तक पैदल भ्रमणकर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा एवं डिप्टी कलक्टर / अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी विनय कुमार मिश्रा तथा नगर पालिका अध्यक्ष चंदौसी लता वार्ष्णेय एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ साफ सफाई का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उसके उपरांत नगर पालिका चंदौसी कार्यालय पर प्राइवेट कॉलोनी के स्वामियों के साथ बैठक की जिसमें जिलाधिकारी ने समस्त लोगों को अपील करते हुए कहा कि कॉलोनी या अन्य परिसर के चारों ओर लगभग 20-20 मीटर तक साफ सफाई करें तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद में स्वच्छता दीपोत्सव के रूप में एक सफाई अभियान चलाया जा रहा ।समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दें तथा सभी जनमानस अपने प्रतिष्ठान एवं कार्यालय अथवा आवास के परिसर की आदर्श रुप में अंदर एवं बाहर से साफ सफाई करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता भी इस सफाई अभियान से जुड़े। उन्होंने कहा कि हमें चंदौसी को पुराने स्वरूप अर्थात चांद सी चंदौसी बनाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि 4 नवंबर के पश्चात अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जाएगा।
इसके उपरांत कोतवाली चंदौसी में जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार रखें और शिकायत को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान बनाए
थाना समाधान दिवस पर कुल12 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें 5 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यथा शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्राप्त हुई शिकायत का निस्तारण करने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, डिप्टी कलेक्टर/ प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी विनय कुमार मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष चंदौसी लता वार्ष्णेय सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।