हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 26/10/2024 को जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में रबी फसल में उर्वरक की उपलब्धता और वितरण हेतु समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें सभी सहकारी समितियों के सचिव , निजी थोक विक्रेता , इफ़को और पैक्स के प्रभारी उपस्थित थे जिसमें ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये
1 . सभी सोसाइटी पर उर्वरक तत्काल उपलब्ध कराये जाये ।2 . सोसाइटीयो को न्याय पंचायत वार सक्रिया किया जाये ताकि सभी कृषकों को सोसाइटी का लाभ मिल सके ।
3. कृषकों को फ़सल उर्वरक संस्तुति और उनके जोत के अनुसार ही खाद दिया जाये । ताकि मिट्टी की उर्वरता और फ़सल की गुणवत्ता बनी रहे ।साथ ही सभी कृषकों को खाद मिल सके ।
4. अधिक दर पर उर्वरक बेचने वाले विक्रेताओं और टैगिंग करने वाले पर सख़्ती से करवायी की जाएगी
5. जमाख़ोरी और नक़ली खाद विक्रेताओं पर एफआईआर की कार्यवाही की जायेगी ।
6. मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने अपील की आप कृषकों को एनपीके की दूसरे प्रकार (9:24:24 ,,20:20:13 ) आदि का भी प्रयोग करने हेतु प्रेरित करे ।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, ज़िला कृषि अधिकारी प्रबोध कुमार मिश्रा ज़िला गन्ना अधिकारी , ज़िला उद्यान अधिकारी , ए आर को ऑपरेटिव इत्यादि उपस्थित रहे।