Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सोनौली थाने पहुंचे डीएम और एसपी, बैठक में व्यापारियों से किया सीधा संवाद




सोनौली थाने पहुंचे डीएम और एसपी, बैठक में व्यापारियों से किया सीधा संवाद


दीपावली व छठ पूजा के दौरान शांति सुरक्षा कायम रखने के लिए हुई बैठक


हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


सोनौली महराजगंज भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली, आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई।


शनिवार को जिलाधिकारी महाराजगंज अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना की अध्यक्षता में सोनौली थाने में व्यापारियों तथा गणमान्य नागरिकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें व्यापारी, स्वर्ण व्यवसायी, और स्थानीय प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया।


बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने व्यापारियों और अन्य स्थानीय लोगों के साथ सीधे संवाद किया। इस बातचीत में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को सामने रखा। उन्होंने विशेष रूप से बाहरी ऑटो रिक्शा वालों पर नियंत्रण की मांग की, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसी टीवी कैमरा को दुरुस्त करने का अनुरोध किया, और व्यापारियों को बड़ी नकद राशि ले जाते समय पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। इसके अलावा राम जानकी चौराहे पर दो सिपाही तैनात करने का भी सुझाव दिया गया।


जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से अपील की कि वे त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने उपस्थित लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध भी किया।


अधिकारियों ने निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।


इस अवसर पर नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष हबीब खान, नगर पालिका नौतनवां के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, एसडीएम नौतनवां नंद किशोर मौर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राहुल यादव, थानाध्यक्ष सोनौली अंकित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष नौतनवां धर्मेंद्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली अभय कुमार सिंह,खनुआ चौकी प्रभारी अभय उपाध्याय, भगवानपुर पुलिस चौकी प्रभारी तथा स्वर्ण व्यवसायी और भाजपा नेता रवि वर्मा, व्यापारी नेता सुभाष जायसवाल, बबलू सिंह, रूपेश अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी नौतनवां नंदलाल जायसवाल, कृपा शंकर मद्धेशिया, किशोर मद्धेशिया, सपा नेता बैजू यादव, अहद खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व व्यापारी उपस्थित रहे। इस दौरान सोनौली कोतवाली पर तैनात मुख्य आरक्षी अभय कुमार तिवारी को उपनिरीक्षक पद पर प्रमोशन होने पर एसडीएम नन्द कुमार मौर्य ने बैज लगाकर स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies