हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 25 अक्टूबर 2024*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में पी.एम.श्री विद्यालयों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जनपद में तैयार हो रहे 16 पी.एम.श्री विद्यालयों के निर्माण कार्यों को लेकर विद्यालय वार जानकारी प्राप्त की गयी। भारतल सिरसी, जालब सराय, फतेहपुर,बहलोलपुर,सैमरी,गवां नवीन, पाठकपुर, मुल्हैटा, अतरासी,धुरैटा,भुलावई,मिर्जापुर,खेरियारुद्र, आदि पी. एम. श्री विद्यालय को लेकर जानकारी प्राप्त की गयी। चहारदीवारी,मुख्य द्वार,पाथ वे, विद्युत फिटिंग, कक्ष कक्षाओं का टायलीकरण, आदि को लेकर जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जगह समानांतर रूप से कार्य किया जाए। विद्युत फिटिंग ,पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग समस्त पीएम श्री विद्यालयों में अंडरग्राउंड की जाए। कक्ष कक्षाओं एवं विद्यालय में होने वाले टायलीकरण गुणवत्तापूर्ण हो निम्न गुणवत्ता वाली टाइल्स विद्यालयों में ना लगें। बाला पेंटिंग विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण हो तथा वेदरशीट मैक्स पेंट दिवारों पर कराया जाए। निर्माणाधीन विद्यालयों में तराई नियमित रूप से हो,प्लास्टर से पहले सीमेंट का घोल दिवारों पर किया जाए। विद्यालयों में प्रकाश की उचित व्यवस्था रहे प्रत्येक पी.एम. श्री विद्यालयों में बांस की सीढ़ी की भी व्यवस्था रहे ताकि विद्यालय की छतें नियमित रूप से साफ हो सकें। प्रधान अध्यापक कक्ष फॉर सीलिंग, पी. एम. श्री कंट्रोल रूम, पोषण वाटिका, इंटर लॉकिंग पाथ वे, आंगनबाड़ी केन्द्र, ए आई के अन्तर्गत रोबोटिक्स, शौचालय, खपरैल डिजाइन आदि को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम श्री विद्यालयों के कार्य में कोई बाधा ना आये पीएम श्री विद्यालयों को मिशन मोड़ पर रखा जाए। मीटिंग में अनुपस्थिति होने पर अधिशासी अभियंता आर .ई .डी निशु मान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।ग्राम पंचायत सचिव पाठकपुर को अमर्यादित व्यवहार की शिकायत मिलने पर निलंबित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत सचिव तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।