हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 25 अक्टूबर 2024
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव द्वारा ग्राम रीठ क्षेत्र की विद्युत सप्लाई व्यवस्था तथा विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों के दुर्घटना में मृतक हो जाने पर बीमा से संबंधित मुद्दा रखा, मा. विधायक सम्भल नवाब इकबाल महमूद द्वारा विद्युत कनेक्शन निर्धारित समय पर देने विद्युतीकरण ट्रांसफार्मर खराब होने, अपंजीकृत अस्पतालों पर कार्यवाही, मच्छरों की समस्या,हैंडपप मरम्मत, पेयजल पाइप लाइन के द्वारा खराब हुई सड़कें, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क गड्ढा मुक्ति, राशनकार्ड एवं अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के फोन रिसीव ना करना से संबंधित मुद्दों को रखा जबकि गुन्नौर के मा. विधायक राम खिलाड़ी यादव द्वारा गम्भीर बीमारी से ग्रसित गरीब परिवार को उचित इलाज , ग्राम जरीफनगर विद्युत सप्लाई से संबंधित मुद्दे रखा ।मा. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री जी के प्रतिनिधि विकास वार्ष्णेय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अपात्रों को आवास से संबंधित तथा मा. एम.एल. सी जयपाल व्यस्त जी के प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह द्वारा वृक्षारोपण में जीवितता प्रतिशत का मुद्दा रखा, प्राइवेट अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को आशाओं द्वारा ले जाने का मुद्दा भी रखा गया। बैठक में मा. राज्य सभा सांसद जावेद अली खान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क आदि निर्माण कार्यों के शिलापट्ट पर जनप्रतिनिधियों का नाम लिखवाने का मुद्दा भी रखा गया।
जिलाधिकारी द्वारा माननीय जनप्रतिनिधियों से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की तथा जिलाधिकारी ने कहा कि जो आशा सरकारी अस्पतालों में शून्य डिलीवरी करवाएगी उनको चिह्नित कर सेवा से बाहर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में 15 आशाओं को बाहर भी किया गया है। गम्भीर बीमारी से ग्रसित गरीब परिवारों के उचित इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष पोर्टल पर आनलाइन आवेदन के विषय में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मा. जनप्रतिनिधियों के फोन को रिसीव किया जाए तथा किसी कारणवश समय पर फोन नहीं उठता है तो बैक कॉल की जाए।जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत द्वारा पीएम श्री विद्यालयों में कराए जा रहे शौचालयों के निर्माण को लेकर भी जानकारी दी।
बैठक के समापन पर जिलाधिकारी ने मा. जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि बैठक में मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन किया जाएगा।
इस अवसर पर मा.जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव, मा. राज्य सभा सांसद जावेद अली खान, मा. विधायक सम्भल नवाब इकबाल महमूद, मा. विधायक गुन्नौर राम खिलाड़ी यादव, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकार वित्त एवं राजस्व प्रदीप वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुशील कुमार चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी, मा. मंत्री माध्यमिक शिक्षा के प्रतिनिधि विकास वार्ष्णेय, मा. विधान परिषद सदस्य जयपाल व्यस्त के प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।