सदर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने फरियादियों की सुनी फरियाद, 124 फरियादी फरियाद लेकर आए 10 का किया गया निस्तारण
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर सदर तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में आयोजित की गई आज सदर तहसील में 124 फरियादियों ने अपनी अपनी फरियाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
व तहसीलदार सदर नायब तहसीलदार गण के समक्ष प्रस्तुत किये 10 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष बचे हुए मामलो को एक हफ्ते के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि अधिकारी गण जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है और जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एंव समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथकिता है। आए हुए मामलों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता नही होनी चाहिए सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 124 मामले आयें जिसमें से 10 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष मामलों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये ।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर ने कहा कि जन शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापरक किया जाये।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।