हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 11-11-2024 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई जनपद संभल पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत सीएचसी बहजोई पर क्षय रोग को खत्म करने हेतु उपचार ले रहे रागियों को डा विरास चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी बहजोई जनपद संभल के नेतृत्व मैं अधिकारियों और कर्मचारियों क्षय रोगियों को गोद लिया गया और साथ ही पोषण kit को वितरण कराया गया और प्रत्येक को रोगियों की देखभाल के लिए समय से दबा खाने की और साथ मै खान पान की ज़िम्मेदारी दी गई ।
निम्न अधिकारी और कर्मचारियों को कितने कितने मरीजों की ज़िम्मेदारी दी गई जो कि निम्न है
डा विरास 10 रोगी
डा सचिन वर्मा 10 रोगी
डा शुभम अग्रवाल 10 रोगी
डा दिनेश 5 रोगी
डा जयकिशन 5 रोगी
डा जूही आर्या 5 रोगी
डा खिलेंद्र सक्सेना 10 रोगी
श्री जयकिशोर उमराव 5 रोगी
श्री सतीश तिवारी 5 रोगी
श्री मधुर आर्य 5 रोगी
इस अवसर पर डा संतोष पटेल जिला क्षय रोग अधिकारी जनपद संभल विजयपाल STS, शाकिब खान वारसी STLS, kunnu बाबू TBHV, जितेंद्र LT आदि उपस्थित रहे