हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 11 नवंबर 2024
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
आर. आर. सी. सेंटर तथा सेंटर के यूजर चार्ज , ओडीएफ प्लस, ओडीएफ मॉडल विलेज को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आर. आर. सी. सेंटर सक्रिय रूप से संचालित हों। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, बायोगैस संयंत्र, अंत्येष्टि स्थल, बहुउद्देशीय पंचायत भवन पुस्तकालय, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना तथा पंचायत सहायकों की उपस्थिति को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए खंड विकास अधिकारी पवांसा अजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी बहजोई अखिलेश कुमार एवं खंड विकास अधिकारी असमोली रिजवान हुसैन तथा एपीओ बहजोई रोहित तथा एन. आर.एल. एम. के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए खंड विकास अधिकारी बनियाखेड़ा कमल कांत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।