हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 12 नवंबर 2024
आज जिलाधिकारी डाॅ . राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखंड रजपुरा के पीएम श्री विद्यालय सैमरी का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी रजपुरा को निर्देशित करते हुए कहा कि जूनियर इंजीनियर के साथ हर दूसरे दिन जाकर निर्माण कार्य को देखें तथा विद्यालय विद्यालय में साफ सफाई एवं पीएम श्री पथ घोषित करने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पीएम श्री विद्यालय गवां नवीन का निरीक्षण किया तथा विद्यालय में निर्माण कार्य की कोई प्रगति न मिलने पर जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पर नाराजगी व्यक्त की तथा 20 दिन के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, खंड विकास अधिकारी रजपुरा अमर जीत सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।
