हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 11 नवंबर 2024
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में कृषि विभाग की समीक्षा एवं एफपीओ की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बीज वितरण,फर्टिलाइजर,उद्यान विभाग के अन्तर्गत फल क्षेत्र का विस्तार,पर ड्राप मोर क्राप की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि फूलों के क्षेत्र में कार्य किया जाए। सहकारिता समितियों के विषय में जानकारी प्राप्त की मत्स्य, दुग्ध समितियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पैक्स के अन्तर्गत आदर्श समिति बनाते हुए उसको आईएसओ सर्टिफाईड कराने को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पशुपालन विभाग के अन्तर्गत प्रमुख योजनाओं जैसे कमर्शियल लेयर फार्मिंग , बकरी पालन, एफपीओ के लिए चारा विकास की योजना आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की गयी। वृद्धावस्था पेंशन के लंबित आवेदन, सीएम डैशबोर्ड पर रैंक, सामूहिक विवाह के आवेदनों के पात्रता परीक्षण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, छात्रवृत्ति, जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास ,जनजातीय गौरव दिवस ,ट्रांसजेंडर, कन्या सुमंगला योजना के आवेदन आदि पर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. तरुण पाठक, जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द भूषण एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।